कोयला घोटाला: मनमोहन को कोर्ट का समन

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, AFP

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले में अभियुक्त बनाया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह को बतौर अभियुक्त समन भेजा है.

अप्रैल में पेशी

मनमोहन सिंह के अलावा उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी परख और तीन अन्य व्यक्तियों को भी बतौर अभियुक्त समन भेजा गया है.

कुमार मंगलम बिड़ला

कोर्ट ने सभी छह अभियुक्तों को 8 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है.

पीटीआई के मुताबिक अदालत ने इन पर आपराधिक षडयंत्र रचने, विश्वासघात करने, और भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून की धाराओं के तहत समन भेजा है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि कोयला घोटाले में निचली अदालत ने जो कार्यवाही की है, उसे देखना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये मामला क़ानूनन कम और राजनीतिक ज़्यादा है.

प्रकाश जावडेकर

इमेज स्रोत, MIB India

उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कोर्ट का फ़ैसला पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की ग़लत नीतियों की पुष्टि करता है.

उन्होंने कहा, "हैरान करने वाली बात ये है कि कोयला खदानें मनमाने तरीके से बांटी गई, किसे क्यों दी गई और किसे क्यों नहीं, इसका कोई दस्तावेज़ी आधार नहीं था."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>