ओएलएक्स पर मिला खोया हुआ कुत्ता

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क से चोरी हुआ एक पालतू कुत्ता सामान ख़रीदने-बेचने की वेबसाइट 'ओएलएक्स' पर मिला.
दिल्ली के रहने वाले वरुण चौहान ने बताया कि कि उन्हें वर्चुअल दुनिया में तो अपना प्यारा कुत्ता मिल गया है, लेकिन असल दुनिया वे अभी भी उसका इंतज़ार कर रहे हैं.
वरुण चौहान ने बताया कि उनका चार साल का ऑस्ट्रेलियाई लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता 28 फ़रवरी को इंद्रप्रस्थ पार्क के पास से चोरी हो गया था.
आसपास के लोगों ने वरुण को बताया कि उन्होंने उनके कुत्ते को किसी को ऑटो में ले जाते हुए देखा.
वरुण और उनके परिजनों ने अपने कुत्तो को आसपास खोजा लेकिन वो नहीं मिला.
पुलिस की जांच शुरू

मुंबई में रहने वाले वरुण के भाई ने अपने कुत्ते को ऑनलाइन खोजने की कोशिश की और काफ़ी मेहनत के बाद वो उन्हें ओएलएक्स पर मिल गया.
कुत्ते को बेचने के लिए दिए गए विज्ञापन के साथ लिखा था, "बहुत चालाक और चंचल सुनहरा ऑस्ट्रेलियाई कुत्ता."
वरुण का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन साइट पर अपने कुत्ते की तस्वीरें देखते ही पहचान लिया. लेकिन संपर्क करने के लिए दिया गया नंबर मोबाइल नंबर पहुँच से बाहर निकला.
उन्होंने ऑनलाइन साइट से संपर्क किया और विज्ञापन पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विषय में जानकारी माँगी.
उस साइट ने जानकारी देने से इनकार करते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क करने को कहा है. हालांकि कुत्ते को बेचने के लिए पोस्ट किया गया विज्ञापन ज़रूर हटा लिया गया है.
फ़िलहाल, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
कुत्ते के परिजनों ने उसे खोजने के लिए व्हाट्सएप पर भी अपील जारी की है. उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस चोर तक पहुँच जाएगी और उनका प्यारा कुत्ता एक बार फिर उनके साथ होगा.
वरुण कहते हैं, "मैं दिल्ली पुलिस और ओएलएक्स से अपील करता हूँ कि वे हमें हमारे प्यारे कुत्ते से जल्द से जल्द मिलाने में मदद करे."
बीबीसी ने इस विषय में ओएलएक्स की प्रतिक्रिया भी लेनी चाहिए लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












