ओलंपिक के बाद सन्यास लेंगी मैरीकॉम

इमेज स्रोत, AP
सोमवार को ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद मुक्केबाज़ी छोड़ने का फ़ैसला किया है.
इसका कारण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका शरीर खेल के लिए पूरी तरह से सक्षम नहीं रह गया है.
32 वर्षीय मैरीकॉम ने मुक्केबाज़ी के मुक़ाबलों से छुट्टी लेने के संकेत पहले भी दिए थे लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा सोमवार को की.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा कि ''मैने फ़ैसला किया है कि में 2016 के ऑलिम्पिक खेल मेरी आख़िरी प्रतियोगिता होगी. मैं उसके बाद मुक्केबाज़ी के मुक़ाबले जारी नहीं रखूंगी.''
मैरीकॉम ने कहा कि रियो खेलों के बाद वो इंफ़ाल में बनाई जा रही अपनी बॉक्सिंग अकादमी पर ध्यान देंगी जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.
उन्होनें मुक्केबाज़ी समुदाय में प्रचलित अंदरूनी कलह पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इसका ख़ामियाज़ा बॉक्सर को उठाना पड़ता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं</bold>.)








