मुक्केबाज़ सरिता देवी पर एक साल की पाबंदी

इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने भारत की मुक्केबाज़ सरिता देवी पर एक साल की पाबंदी लगा दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत के खेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन को लिखा है कि सरिता देवी पर लगाई गई पाबंदी को वापस लिया जाए.
सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था.
सेमी फाइनल मैच में सरिता देवी एक कथित विवादित फैसले के बाद हार गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
सरिता देवी का साथ देने के लिए भारतीय मुक्केबाज़ी टीम के साथ शामिल विदेशी कोच बीआई फर्नाडीज़ पर भी दो साल की पाबंदी लगाई गई है.
हालांकि भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन के इस फैसले के ख़िलाफ़ अपील की है.
सरिता पर लगी पाबंदी अगले साल के आख़िर तक ख़त्म हो जाएगी. इस तरह 2016 ओलंपिक खेलों के लिए होने वाले क्वालिफ़ाइंग मुकाबलों में वो हिस्सा ले सकती हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












