सरिता के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू

इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ यानी आइबा ने भारतीय मुक्केबाज़ सरिता देवी के ख़िलाफ़ पोडियम पर मेडल स्वीकार न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है.
संघ के टेक्निकल डेलीगेट डेविड फ़्रांसिस ने कहा, "सारी घटना सरिता और उसकी टीम की सोची-समझी योजना लगती है."
सरिता देवी ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक निजी भारतीय समाचार टीवी चैनल सीएनएन-आईबीएन को बताया, "कोई बात नहीं.. मैंने जो किया उससे मैं ख़ुश हूं. मैंने जो किया है देश के लिए किया है."
इसी चैनल से बातचीत में खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से रिपोर्ट मांगी है और इसके बाद उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने सरिता देवी को आश्वासन दिया कि खेल मंत्रालय उनके साथ है.
दूसरी ओर आइबा ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा है कि मंगलवार को हुए बॉक्सिंग मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने विरोध दर्ज किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन ये विरोध जजों के फ़ैसले के ख़िलाफ़ था जो नियमों के तहत जायज़ नहीं है. ऐसा विरोध सिर्फ़ रेफ़री के निर्णय के ख़िलाफ़ ही दर्ज किया जा सकता है.
आइबा ने कहा है कि सरिता देवी के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर अंतिम फ़ैसला एशियाई खेलों की समाप्ति के बाद किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












