सरिता का करियर ख़त्म समझें: एआईबीए

इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (एआईबीए) के अध्यक्ष शिंग को वू ने भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी को कड़ी सज़ा देने के संकेत दिए हैं.
सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों के सेमीफ़ाइनल में हार के विरोध स्वरूप पोडियम पर कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था.
कड़ी कार्रवाई
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए टेलीफ़ोन इंटरव्यू में वू ने कहा, "किसी भी खेल की किसी स्पर्धा में ऐसा व्यवहार कतई मंज़ूर नहीं किया जा सकता."
उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि उसका (सरिता देवी) मुक्केबाज़ी करियर खत्म हो गया है. अनुशासन समिति मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपना अंतिम फ़ैसला देगी."

इमेज स्रोत, Reuters
सितंबर में हुए एशियाई खेलों में लाइटवेट वर्ग के सेमीफ़ाइनल में सरिता देवी दक्षिण कोरिया की पार्क जी ना से पराजित हो गई थीं.
वू ने कहा, "हर एथलीट को रेफ़री और जजों के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए."
एआईबीए पहले ही सरिता देवी को अस्थाई तौर पर निलंबित कर चुका है.
हालाँकि सरिता देवी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ से माफ़ी मांग ली थी और अस्थाई निलंबन हटाने की मांग करते हुए भरोसा दिलाया था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












