अमरीका: पुलिस की गोली से बेघर की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीकी शहर लॉस एंजेलेस में पुलिस ने एक बेघर व्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.

ये पूरी घटना एक वीडियो कैमरे में क़ैद है. इसमें दिखाया गया है कि बेघर व्यक्ति और कुछ पुलिस अफ़सरों के बीच शहर के स्किड रो इलाके में कुछ झगड़ा हो रहा है.

पुलिस का कहना है कि जब इस व्यक्ति ने एक अफ़सर की बंदूक़ छीनने की कोशिश की तो तीन पुलिस अफ़सरों ने उस पर गोलियां चला दीं.

चश्मदीदों का कहना है कि मारे गए व्यक्ति को अफ्रीका कहा जाता था और मानसिक इलाज के बाद वो बेघर था.

पिछले साल अमरीका में कई काले लोगों की पुलिस गोली से मौत होने को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

ताजा घटना के बाद अमरीका में ट्विटर पर हैशटेग #LAPDShooting ट्रेंड कर रहा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>