नेपाल: पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

इमेज स्रोत, BBC World Service
नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर सामने आई है.
प्रदर्शनकारी देश के नए संविधान की योजनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इनका कहना है कि नए संविधान की योजना पर्याप्त लोकतांत्रिक नहीं है.

इमेज स्रोत, Surendra Phuyal
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फ़ेके, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े.
माओवादी विपक्ष की अगुवाई में हो रहे इस प्रदर्शन में तीस हज़ार लोग शामिल हुए.
विपक्ष की मांग है कि संविधान में जाति को आधार बना कर प्रांतों का बंटवारा किया जाए.
लेकिन सत्तारूढ़ दल के अनुसार यह विभाजनकारी होगा.
माओवादी समर्थकों का कहना है कि सरकार संसद में अपनी ताकत के दम़ पर इस नए संविधान को पारित कराना चाहती है लेकिन इस ज़रूरी दस्तावेज़ पर पूर्ण सहमति बननी ज़रूरी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












