श्रीलंकाई नौसेना की गिरफ़्त में भारतीय मछुआरे

इमेज स्रोत, EPA
श्रीलंका की नौसेना ने गुरुवार को 86 भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने मछुआरों की दस नावों को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया है.
के मुताबिक़, गिरफ़्तारी के समय भारतीय मछुआरे श्रीलंकाई तट के नज़दीक नेदुनचीवू और मुल्लईथिवू इलाक़ों में मछली पकड़ रहे थे.
श्रीलकाई सेना के प्रवक्ता कमांडर इंडिका सिल्वा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इन मछुआरों को श्रीलंका की सीमा में बगैर अनुमित दाख़िल होने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है.
श्रीलंकाई मछुआरों की सूचना पर नौ सेना ने यह कार्रवाई की. श्रीलंकाई मछुआरों की शिकायत है कि भारत में नई सरकार आने के बाद से इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं.
झड़प में दो घायल

इमेज स्रोत, EPA
इसके पहले श्रीलंकाई मछली पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ईल्यापेरूमल और कैनेडी क्यू ब्रांच के इंस्पेक्टर रामनाथपुरम ने कहा कि मुछआरों ने उन्हें बताया कि भारतीय मछुआरों के साथ हुई झड़प में दो लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किए गए सभी मछुआरों और उनकी नावों को कराई नगर नौसेना कैंप ले जाया गया है. उन्हें त्रिंकोमाली में पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. घायल श्रीलंकाई मछुआरों को जाफ़ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








