मालदीव की नौसेना ने 11 भारतीय मछुआरों को बंदी बनाया

समाचार एजेंसी पीटीआई ने तमिलनाडू के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि मालदीव की नौसेना ने अंतरराष्ट्रीय जलसीमा के उलंघन के नाम पर ग्यारह भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लिया है.

ज़िला कलक्टर एस नागराजन ने कहा है, "सभी 11 लोग कन्याकुमारी ज़िले से हैं. हम इस मामले की छानबीन कर रहे हैं."

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मछुआरे पिछले सप्ताह उस इलाक़े की तरफ़ गए थे और उन्हें 25 तारीख़ को वहां से वापस आना था.