श्रीलंका ने भारत के मछुआरे रिहा किए

इमेज स्रोत, hcicolombo.org
श्रीलंका ने मौत की सज़ा पाए पाँच भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है.
श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने मछुआरों को रिहा किए जाने की पुष्टि करते हुए उनकी तस्वीरें जारी की हैं.
भारतीय दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में श्रींलका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का आभार व्यक्त किया है.
पकड़े गए मछुआरों पर ड्रग तस्करी के आरोप थे और श्रीलंका की अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा दी थी.
श्रीलंका ने मछुआरों को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है.
रिहा किए जाने के बाद भारतीय राजदूत वाई के सिन्हा ने मछुआरों से भारतीय दूतावास में मुलाक़ात भी की.
रिहा किए गए मछुआरों के नाम इमरसन, पी ऑगस्तस, आर विलसन, के प्रासाथ और जे लांग्लेट हैं. सभी तमिलनाडु से हैं.
कोलंबो के हाई कोर्ट ने 30 अक्तूबर को इन मछुआरों को मौत की सज़ा सुनाई थी जिसके बाद से ही तमिलनाडु के कई इलाक़ों में प्रदर्शन हुए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












