सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तलाश

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी कुछ लिखा जा रहा है और चर्चा का केंद्र है राजनीति से उनकी कुछ दिन की छुट्टी.
जगदीश शर्मा नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया है कि राहुल गांधी उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं.
हालांकि मीडिया में आ रही ख़़बरों के मुताबिक़ इन तस्वीरों को पुरानी बताते हुए राहुल गांधी के कार्यालय ने शर्मा के दावों का खंडन किया है. हालांकि उनके कार्यालय ने यह नहीं बताया है कि राहुल गांधी हैं कहां.
राहुल की छुट्टी
राहुल के छुट्टी पर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी सरगर्मियों तेज़ हो गई हैं. ट्विटर पर हैशटैड #WhereIsRahul ट्रेंड कर रहा है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
इस हैशटैग के साथ लोग फ़ोटोशाप की गईं तस्वीरें भी अपलोड कर रहे हैं.
पश्यंती शुक्ल ट्विटर हैंडल @pashyantii से लिखती हैं, ''अपने महत्व के बारे में जानकर ख़ुद राहुल गांधी भी आश्चर्यचकित है. इतना तो किसी ने रहने पर नहीं पूछा था, जितना जाने पर पूछा जाता है.''
वहीं श्रीराज केसारिया @shriraj से लिखते हैं, ''#WhereIsRahul जिस तरह से ट्रेंड कर रहा है, वह दिखाता है कि #आरजी भारत के अच्छे भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और भाजपा उनसे डरी हुई है. ''
इस हैश टैग के साथ अर्जुन नेहरा (@arjunnehra) लिखते हैं, ''मुझे लगता है कि कांग्रेस के शुभचिंतक इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि वो कभी वापस न आएं.''
गौरव प्रधान (@DrGPradhan) लिखते हैं, "बाबा तुम कहां हो. 46 साल का एक बच्चा ग़ायब है. वह मानसिक रूप से मंद है और उसे पोगो पसंद है. मिलने पर कृपया 24 अकबर रोड को सूचित करें."
बजट से पहले

इमेज स्रोत, PTI
वहीं फ़ेसबुक पर <link type="page"><caption> देवांशु शर्मा</caption><url href="https://www.facebook.com/profile.php?id=100005707115939&fref=nf" platform="highweb"/></link> लिखते हैं, राहुल गांधी इस बात के सबसे बढ़िया उदाहरण हैं कि हमें अपने बच्चों को उनके करियर के बारे में दबाव नहीं डालना चाहिए.
फ़ेसबुक पर <link type="page"><caption> वैशाली भट्ट</caption><url href="https://www.facebook.com/vaishali.bhatt.7982?fref=nf" platform="highweb"/></link> लिखती है, ''राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले अपनी थोड़ी-बहुत जेबखर्च के साथ छुट्टियों की योजना इसलिए बना ली, क्योंकि उन्हें डर था कि क़ीमतें बढ़ने से उनकी छुट्टियां प्रभावित हो सकती हैं. ''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












