राहुल ने ली संसद से छुट्टी

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों के लिए संसद से छुट्टी ली है. इसकी वजह यह है कि वे पार्टी का भविष्य और उसमें अपनी भूमिका का आकलन करने के लिए थोड़ा समय चाहते हैं.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम में टेलीफ़ोन पर बीबीसी से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है.
बीते साल मई में उनके नेतृत्व में लड़े गए आम चुनाव में पार्टी ने अब तक का अपने सबसे ख़राब प्रदर्शन किया था.
सोमवार को शुरू हुए संसद के बज़ट सत्र में राहुल पहले ही दिन ग़ैरहाज़िर रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त और एक भी सीट न जीत पाने की नाकामी के ठीक बाद राहुल ने यह फ़ैसला लिया है.
बड़ी भूमिका

इमेज स्रोत, AFP
एक निजी न्यूज़ चैनल ने पार्टी नेताओं को यह कहते हुए दिखाया कि राहुल गांधी को कुछ हफ़्तों की छुट्टी की अनुमति मिल गई है.
वे लौटकर आएंगे तो एक बार फिर सक्रिय होंगे.
सत्तारूढ़ दल भाजपा ने राहुल गांधी पर बजट सत्र के दौरान छुट्टी मनाने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस क़दम को लेकर गर्मागर्म बहस जारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












