मोदी सिर्फ पीआर कर रहे हैं: राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिर्फ़ चंद उद्योगपतियों के पक्ष में फैसले हो रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी पीआर कर रहे हैं. लेकिन ठोस एक भी काम नहीं हुआ है."
उन्होंने कहा कि 'जनता जानना चाहती है, बातें कब बंद होंगी और काम कब शुरू होगा.'

इमेज स्रोत, PTI
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही है.
दिल्ली में सात फरवरी को वोट डालेंगे जाएंगे. हालांकि मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है और कांग्रेस को तीसरे नंबर की पार्टी ही माना जा रहा है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा, "आज ओबामा आए हैं और पूरा भारत उड़ रहा है. मोदी ने बहुत कुछ किया है. ओबामा ऐसे ही नहीं आ जाते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








