27 भारतीयों की इराक़ से वतन वापसी

इमेज स्रोत, Syed Akbaruddin
पिछले साल जून में युद्ध प्रभावित इराक़़ में बंधक बनाए गए 39 भारतीय नागरिकों में से 27 भारतीय रविवार की शाम क़रीब साढ़े पांच बजे दिल्ली पहुंचे.
उनके इराक़ से चलने की जारी पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके दे दी थी.
अकबरुद्दीन ने शनिवार को ट्विटर पर बताया था, "इराक़़ के बसरा से चले भारतीय अपने वतन पहुंचने से केवल एक एयरपोर्ट की दूरी पर हैं. वे एयर अरेबिया जी-9465 की उड़ान से शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे."

इमेज स्रोत, AFP
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को इराक़ में फंसे भारतीयों के परिजनों से मुलाक़ात की थी.
सुषमा स्वराज ने इस मुलाक़ात के बाद कहा था कि सरकार ने भारतीयों की रिहाई में मदद करने में सक्षम सभी देशों से बात की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








