अग़वा भारतीयों की मौत के सबूत नहीं: स्वराज

इमेज स्रोत, EPA
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि इराक में अगवा हुए 39 भारतीयों की सुरक्षा या उनकी हत्या किए जाने के बारे में सरकार के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है.
गुरुवार को एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि इन लोगों में सिर्फ़ एक व्यक्ति जीवित बचा है.
इस मुद्दे पर राज्यसभा में दिए अपने बयान में स्वराज ने कहा, "हमारे पास छह सूत्रों से ख़बर आई है कि जून के महीने में इराक़ में अगवा 39 भारतीयों की हत्या नहीं की गई है."
उन्होंने कहा, "ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि इन छह सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उन्हें तलाशा जाए."

इमेज स्रोत,
टीवी चैनल ने अपनी ख़बर में दो बांग्लादेशी नागरिकों का हवाला दिया है जिन्होंने कथित तौर पर जीवित बचे व्यक्ति हरजीत से बात करने का दावा किया था.
कांग्रेस ने सदन में इस मुद्दे को उठाया और सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.
हरजीत के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, "हरजीत सुरक्षित हैं और सरकार की सुरक्षित देखभाल में हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












