मुलायम के घर मोदी मेहमान

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह की शादी के तिलक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुईं.
मुलायम सिंह के गृहनगर सैफ़ई में इस समारोह में दुर्लभ नज़ारा था. एक ही मंच पर मोदी अपने कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों मुलायम, लालू प्रसाद, अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाते, हंसते-खिलखिलाते नज़र आए.
मुलायम सिंह के बड़े भाई के पौत्र और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप की शादी लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी से हो रही है.
मोदी और समाजवादियों का संगम

इमेज स्रोत, PTI
‘समाजवादी परिवारों’ के इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शरद यादव, रामगोपाल यादव भी शामिल थे.
हालाँकि रामगोपाल और शरद यादव ने कहा कि मंच पर ‘मोदी और समाजवादियों के संगम’ के सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

इमेज स्रोत, PTI
रामगोपाल ने कहा, “खुशी का माहौल है. मोदी और मुलायम ने एक-दूसरे को बधाई दी. तेज को आशीर्वाद दिया. फोटो खिंचवाई. बस...इसमें राजनीतिक अर्थ नहीं ढूंढने चाहिए.”
सैफ़ई के इस भव्य तिलक समारोह की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री मोदी के विवादास्पद सूट की नीलामी भी 4.31 करोड़ रुपए में हुई थी. इस सूट को उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाक़ात के दौरान पहना था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












