केरल: आदमखोर बाघ को 'मारा'

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण भारत में वन रक्षकों ने एक आदमखोर बाघ को मार डाला है.
अधिकारियों के अनुसार बाघ ने पिछले हफ़्ते केरल में एक किसान और तमिलनाडु में एक महिला को मार डाला था जबकि एक और व्यक्ति को मारने की कोशिश की थी.
बाघ तक़रीबन 10-12 साल का था. <link type="page"><caption> आदमखोर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131204_mysore_meneater_tiger_pk" platform="highweb"/></link> बाघ को बुधवार शाम गुदालुर वन के पास मारा गया.
भारत में हाल के दिनों में बाघों की आबादी बढ़ी है.

इमेज स्रोत,
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ साल 2011 में जहां 1,706 बाघ थे, तो वहीं 2014 में उनकी संख्या बढ़कर 2,226 हो गई है.
बाघ का आतंक
ज़िला अधिकारियों ने बुधवार दोपहर जंगल में हिरन का पीछा करने वाले बाघों का पता लगाने के लिए 160 वनरक्षक तैनात किए थे.
एक अधिकारी का कहना है कि बाघ को इसलिए गोली मारनी पड़ी क्योंकि वह एक वन रक्षक पर हमले की ताक में था.
पिछले साल भारत में बाघों के हमले की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे.
बाघ का <link type="page"><caption> आतंक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140923_delhi_zoo_tiger_killed_man_aa" platform="highweb"/></link> चरम पर था. नाराज़ किसानों ने सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ भी मचाई और खुद बाघ को खोजकर मारने की धमकी दी थी.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












