दिल्ली पुलिस की 'चार्लीज़ एंजल्स'

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली पुलिस के एक महिला सुरक्षा दस्ते को विशेष तौर से राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है.
एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार महिलाओं के इन 40 सदस्यों के समूह के प्रशिक्षकों ने इसे 'चार्लीज़ एंजल्स' का नाम दिया है. इस दस्ते को जल्द ही मेट्रो स्टेशनों, बस स्टॉप, कॉलेजों के बाहर और अन्य संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जाएगा.
कई महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद महिला कॉन्सटेबल तैनात किए जाने के लिए तैयार हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अभ्यास सत्र में ये अपने काल्पनिक हमलावरों को कोहनी और लात मारती हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इस दल की प्रमुख भारती बाधवा ने एएफ़पी से कहा कि ''हम कोई भी बुरा बर्ताव सहन नहीं करेंगे''. वे कहती हैं कि बात छेड़छाड़ से शुरु होती है और कई बार बलात्कार पर ख़त्म होती है और महिला दस्ता इस सबको रोकेगा.

इमेज स्रोत, AFP
राजधानी में दिसंबर 2012 में हुई जघन्य बलात्कार की घटना के बाद से दिल्ली को रेप कैपिटल तक कहा जाने लगा है.

इमेज स्रोत, AFP
महिलाओं के ख़िलाफ़ बढते अपराधों की वजह से दिल्ली पुलिस ने ऐसे कई क़दम उठाए जिनसे शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. इसमें महिलाओं के लिए सेल्फ़ डिफ़ेंस ट्रेनिंग शामिल है.

इमेज स्रोत, AFP
महिला अधिकारों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 'चार्लीज़ एन्जेल्स' की तैनाती का स्वागत किया है. साथ ही यह भी कहा है कि इतने बड़े शहर में इस तरह की सिर्फ़ 40 कॉन्सटेबल काफ़ी नहीं होंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












