भारत-श्रीलंका वार्ता की 6 ख़ास बातें

इमेज स्रोत, AFP
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारत और श्रीलंका ने असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
पिछले महीने चुनाव जीतने के बाद पहले विदेश दौरे पर भारत आए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम वार्ता की है.
सिरिसेना चार दिनों की भारत यात्रा पर हैं.
भारत-श्रीलंका वार्ता की 6 बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके और राष्ट्रपति सिरिसेना के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर अच्छी चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर ख़ुशी है कि भारत श्रीलंका का सब से बड़ा व्यापारिक भागीदार है. <image id="d5e412"/>
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का मार्च में श्रीलंका यात्रा का न्यौता स्वीकार कर लिया है. दोनों नेताओं के बीच वार्ता चार ख़ास मुद्दों पर हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के अनुसार जिन चार क्षेत्रों में समझौते पर बातचीत हुई है वह हैं आर्थिक, असैन्य परमाणु सहयोग, संस्कृति और कृषि.
- अकबरूद्दीन ने कहा कि द्वीप राष्ट्र में शांति और सुलह की प्रक्रिया के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री के दिए एक कार्य-भोज पर बैठक के दौरान चर्चा की गई.

इमेज स्रोत, EPA
सिरिसेना ने पिछले महीने चुनाव में महिंदा राजपक्षे को हराया था. राजपक्षे का झुकाव चीन की तरफ अधिक माना जाा था, जिससे भारत को चिंता थी. ऐसे में श्रीलंका को लेकर भारत में नाराज़गी का माहौल पनप रहा था.
राष्ट्रपति पद संभालने के एक महीने के बाद मोदी का न्यौता स्वीकार करके सिरिसेना ने दिखाया कि वह दोनों देशों के रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के लिए इच्छुक हैं.
एक क्षेत्रीय ताक़त के तौर पर भारत निश्चित रूप से इस क्षेत्र में किसी और देश की मौजूदगी नहीं देखना चाहता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








