एमएसजीः भक्तों से हाउस फ़ुल बाकी दर्शक गुल

- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
विवादित फ़िल्म 'मैसेंजर ऑफ़ गॉड' (एमएसजी) शुक्रवार को मुंबई में रिलीज़ हो गई.
अंधेरी स्थित पीवीआर ईसीएक्स हॉल में पंजाब के दूर दराज के इलाकों से बड़ी तादाद में आए राम रहीम के भक्त मौजूद थे, जो इस फ़िल्म की रिलीज़ को कामयाब देखना चाहते थे.
स्क्रीन पर राम रहीम जब जब आते हैं, दर्शकों में शोर मचता है 'धन धन सतगुरु, तेरा ही आसरा'. पूरे हॉल को भक्तों ने पहले से ही बुक कर रखा है.
दूसरी ओर, बाकी तमाम जगहों पर फ़िल्म के शो रद्द कर दिए गए, क्योंकि टिकट ख़रीदने वालों की तादाद दस भी नहीं हो रही है.
गुणगान

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT
इसकी वजह भी साफ़ है. यह फ़िल्म 'डेरा सच्चा सौदा' की विज्ञापन सी लगती है.
पूरी फ़िल्म ही राम रहीम की महिमा का गुणगान करती नज़र आती है. बाबा जब जब स्क्रीन पर गाना गाते हैं, हॉल में बैठे उनके भक्त उनके साथ-साथ गुनगुनाते हैं.
पंजाब के भटिंडा से आए 63 साल के बुज़ुर्ग कहते हैं, "लोगों ने बिना देखे ही फ़िल्म पर पंजाब में रोक लगा दी, पर इससे कोई हमें फ़िल्म देखने से रोक नहीं सकता."
मुंबई में रहने वाली दलजीत कौर कहती हैं, "मैं तो 16 जनवरी से फ़िल्म का इंतज़ार कर रही थी, आज बाबाजी से मिलने का मौका मिल गया."
दर्शक गायब

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT
अाम लोग इस फ़िल्म में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. मुबई के भवन्स कॉलेज के निमेश कहते हैं, "मैं न तो जानता हूं कि ये कौन हैं और न ही जानना चाहता हूँ."
एमए की छात्रा ज्योतिका बताती हैं, "मैं जानती हूं कि बाबा सिर्फ़ अपने प्रचार के लिए ये फ़िल्म कर रहे हैं और मैं इसे देखने की सोचूंगी भी नहीं."
लेकिन इस बीच स्क्रीन पर बाबा अपने स्टंट करने में मशगूल हैं.
स्टंट

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT
वे स्टंंट में सलमान, सनी देओल और रजनीकांत तक को शर्मिंदा कर रहे हैं.
फ़िल्म की शुरुआत में डिस्केलमर है कि इस फ़िल्म के माध्यम से किसी को भगवान बनाने कि कोशिश नहीं की गई है.
लेकिन फ़िल्म के हर दृश्य में बाबाजी का चित्रण इस डिस्कलेमर को मानो नकारता है.
इस फ़िल्म आने से पहले निर्माता कंपनी ने टिकट के दाम दूने कर दिए हैं, तो ये फ़िल्म आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












