अब फ़िल्मों के ऑफ़र आने लगे: राम रहीम

बाबा राम रहीम

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फ़िल्म अब बदले हुए नाम के साथ 13 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.

पहले इस फ़िल्म का नाम था 'एमएसजी-द मैसेंजर ऑफ़ गॉड' लेकिन अब ये 'एमएसजी-द मैसेंजर' के नाम से रिलीज़ होगी.

मुंबई में फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में फ़िल्म के मुख्य कलाकार और सह निर्माता बाबा राम रहीम ने ये जानकारी मीडिया को दी.

'क्यों ना करूं स्टंट'

बाबा राम रहीम

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT

फ़िल्म हक़ीक़त एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है.

फ़िल्म के ट्रेलर में बाबा राम रहीम को डांस करते और एक साथ दर्ज़नों गुंडों को मार मारकर चित करते दिखाया गया है.

क्या एक धार्मिक या आध्यात्मिक गुरू को इस तरह से डांस या स्टंट पर्दे पर करना चाहिए?

इस सवाल के जवाब में बाबा राम रहीम ने कहा, "धर्म ख़ुद कहता है कि भगवान की भक्ति में उनके आगे नाचना चाहिए. और स्टंट करने में क्या बुराई है. जिनसे ख़ुद स्टंट नहीं होता वही ये बात कहते हैं."

'नहीं करूंगा रोमांटिक रोल'

बाबा राम रहीम

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT

बाबा राम रहीम ने दावा किया कि इस फ़िल्म के ट्रेलर के बाद उन्हें दूसरी फ़िल्मों के भी प्रस्ताव आ रहे हैं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो फ़िल्मों में रोमांटिक रोल कतई नहीं करेंगे.

बाबा राम रहीम ने कहा कि इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए वो पूरे भारत घूमे और हर जगह से उन्हें ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

अमिताभ को न्यौता

बाबा राम रहीम

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT

उन्होंने बताया कि फ़िल्म के प्रीमियर के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी न्यौता दिया है.

ये फ़िल्म पहले 16 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम समय में इसकी रिलीज़ रोक दी.

बाद में सेंसर बोर्ड के विशेष ट्रिब्यूनल ने फ़िल्म को हरी झंडी दे दी लेकिन पंजाब, हरियाणा और देश के दूसरे हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>