उपहार वापस करो वर्ना होगी 'पिटाई'!

छत्तीसगढ़, पंचायत चुनाव,नकली सिक्के

इमेज स्रोत, Chhattisgarh

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ में हुए पंचायत चुनावों में नकली सिक्के और उपहार बांटने का मामला अब चुनाव ख़त्म होने के बाद सामने आया है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से लगे हुए उसलापुर गांव की किरण बाई पिछले हफ़्ते चुनी गई गांव की सरपंच संतोषी ठाकुर से बेहद नाराज़ हैं.

किरण बाई आक्रोश और दुख के मिले-जुले स्वर में कहती हैं, "चुनाव प्रचार के समय संतोषी ठाकुर ने हमें वोट देने के लिए चांदी का सिक्का दिया था. अब पता चला कि जिस सिक्के के बदले हमने संतोषी बाई को सरपंच चुना, वो सिक्का तो नक़ली है!"

चुनाव परिणाम आने के बाद चांदी के सिक्के नक़ली निकलने की शिकायत करने वाली महिलाओं की संख्या सैकड़ों में है.

जांच

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव

इमेज स्रोत, Chhatisgarh

ये महिलाएं ज़िले के कलेक्टर के पास भी चांदी के नक़ली सिक्के लेकर पहुंचीं और उन्होंने मांग की कि ऐसी 'धोखेबाज़' सरपंच को हटाया जाए. हालांकि सरपंच ऐसा कोई सिक्का बांटने से इंकार कर रही हैं.

ज़िले के निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चुनाव से पहले अगर यह शिकायत मिलती तो आचार संहिता का मामला बनता. बकौल निर्वाचन अधिकारी, "हमने इस मामले में जांच के आदेश एसडीएम को दिए हैं."

छत्तीसगढ़ में पिछले महीने हुए पंचायत चुनाव की धूम अभी भी है. किसी गांव में सरपंच का शपथ ग्रहण हो रहा है तो कहीं पार्टी हो रही है. राज्य के मुख्य अख़बारों में सरपंचों के जीतने के विज्ञापन कई-कई दिनों से कई-कई पन्नों में छाए हैं.

मतलब यह कि इस बार पंचायत चुनाव में खर्च का आंकड़ा कई लाख तक पहुंच गया है. उसलापुर में ही प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के पति संजय रात्रे गांव के चार उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान खर्च की गई रक़म कम से कम 70 लाख रुपए बताई जाती है.

कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव

इमेज स्रोत, chhatisgarh

लेकिन इन सबके बीच गांव से लेकर शहर तक शिकवा-शिकायतों का सिलसिला जारी है.

बलौदा बाज़ार ज़िले के लटुआ गांव में तो हारे हुए प्रत्याशी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और मतदाताओं को लाउडस्पीकर पर साफ़ चेतावनी दी कि उनके दिए हुए उपहार और पैसे वापस लौटा दिए जाएं. ऐसा न करने पर प्रत्याशी ने मतदाताओं की 'पिटाई' का भी ऐलान किया.

कांकेर के दुर्ग कोंदल से ख़बर आई है कि एक पंच ओमप्रकाश दुग्गा ने चुनाव से पहले मतदाताओं को मिठाई और अपना चुनाव चिह्न फावड़ा बांटा. ओमप्रकाश ने 21 फावड़े बांटे थे लेकिन उन्हें 11 वोट मिले. अब उन्होंने गांव के लोगों से अपना फावड़ा वापस मांगना शुरू कर दिया है.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच के संयोजक गौतम बंदोपाध्याय कहते हैं, "ये लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमज़ोर करने वाली घटनाएं हैं और सरकार को इस दिशा में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>