नीतीश को हाई कोर्ट से झटका

इमेज स्रोत, PTI
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) विधायक दल के नेता के तौर पर स्पीकर की मान्यता दिए जाने पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.
जद-यू विधायक राजेश्वर राज ने स्पीकर के इस फ़ैसले को चुनौती दी थी. पिछले दिनों पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया था जिसे स्पीकर ने अपनी स्वीकृति दे दी थी.
विधायक राजेश्वर राज की याचिका पर मंगलवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका. इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 फ़रवरी को होगी.
राजेश्वर राज रोहतास ज़िले के काराकट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वो मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थक हैं, जिन्हें सोमवार को जद-यू से निष्कासित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री समर्थक

इमेज स्रोत, PTI
विधानसभा में जीतन राम मांझी को अंसबद्ध विधायक का दर्जा दिया गया है.
नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वहीं मांझी का कहना है कि राज्यपाल के कहने पर वो सदन में बहुमत साबित कर देंगे.
नीतीश कुमार ने जद-यू, राजद, कांग्रेस और भाकपा के 130 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. वो इन विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
वो बुधवार शाम अपने समर्थक विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने वाले हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












