किरण बेदी ने हार पर क्या कहा?

इमेज स्रोत, PTI
किरण बेदी ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस हार की पूरी जिम्मेवारी मैं लेती हूं और मैं मोदी जी माफ़ी मांगती हूं कि जो विश्वास उन्होंने मेरे पर जताया उसपर मैं खरी नहीं उतरी."
उन्होंने कहा कि, "हार को लेकर मुझे नहीं भाजपा को आत्ममंथन करने की ज़रूरत है."
बेदी ने पत्रकारों से कहा कि, "कृष्णानगर इतना गंदा है कि एक महीना तो इसकी सफाई करने में लगेगी."
ग़ौरतलब है कि कृष्णानगर भाजपा दिल्ली इकाई के कद्दावर नेता और वर्तमान केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का क्षेत्र रहा है और भाजपा का गढ़ माना जाता था.

इमेज स्रोत, PTI
हालांकि मोदी के उपर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, "मोदी, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे. इसलिए वे इसके लिए जिम्मेवार नहीं हैं."
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया.
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में आगे कहा, "मैं अरविंद को मुबारक देती हूं. दिल्ली का विकास अब उनकी प्राथमिक जिम्मेवारी है. ये अरविंद के पांच साल के अथक मेहनत का परिणाम है. अरविंद ने जो वादे किए हैं अब वे पूरे करें. गरीबों के लिए काम करें."
उन्होंने कहा कि, "नई सरकार एक महीने के अंदर झुग्गियों की स्थिति दिल्ली में स्पष्ट करें. दिल्ली के लिए समर्पित रहना मेरा धर्म है. मैं 40 साल से दिल्ली के लिए काम कर रही हूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












