'आप' के दफ़्तर में जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझान शुरू होने के साथ ही आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल बनता गया.
शुरुआती बढ़त मिलने की ख़बर आते ही 'आप' समर्थक और नेताओं के बीच सरकार बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
अपनी स्पष्ट जीत देखते हुए 'आप' कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए और ख़ुशी का माहौल बन गया.
सभी अरविंद केजरीवाल की बात कर रहे हैं जिन्होंने शुरू में मुश्किल लगने वाले अभियान को सफलतापूर्वक अपने पक्ष में खड़ा कर लिया.
ओखला से आए आप के एक समर्थक राजेश कुमार ने बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से कहा,"अगर साल 2014 में मोदी की लहर दिखी तो इस साल आम आदमी पार्टी की धूम है."
हालांकि वास्तविक नतीजे आने अभी बाकी हैं लेकिन मिठाइयां बँटनी शुरू हो गई हैं.
भाजपा में निराशा

इमेज स्रोत, EPA
जिन भाजपा समर्थकों से बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने बात की, उनका मानना था कि चुनाव से पहले लिए गए कुछ फ़ैसलों के चलते पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा.
कई भाजपा समर्थकों का मानना था कि किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना भी इनमें एक है.
अचरज की बात है कि कोई भी कांग्रेस पार्टी की बात नहीं कर रहा है.
उधर, भारतीय जनता पार्टी के दफ़्तर में कार्यकर्ता कम और मीडिया वाले ज्यादा हैं.
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने बीबीसी संवाददाता सलमान रावी से कहा कि राजनीति में हार जीत लगी रहती है.
उनके मुताबिक़ "आप मेहनत करते हैं और परिणाम उसके अनुरूप नहीं आते तो निराशा होगी ही. आज लगता है परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












