किरन बेदी अपनी ही सीट हारीं

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.
भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरन बेदी कृष्णा नगर की अपनी सीट से ही हार गई हैं.
आइए जानते हैं कौन किस सीट पर आगे चल रहा है और कौन किस सीट से पिछड़ रहा हैं.
आगे
अरविंद केजरीवाल(आप) नई दिल्ली (29610 वोट से आगे)

इमेज स्रोत, AP
मनीष सिसोदीया(आप) पटपड़गंज (करीब 28000 वोट से आगे)
एसके बग्गा (आप) कृष्णा नगर (करीब 2200 वोट से जीते)
सौरभ भारद्वाज (आप) ग्रेटर कैलाश ( करीब 14000 वोट से आगे)
विजेंदर कुमार (भाजपा) रोहिणी (5367 वोट से जीते)
पीछे

इमेज स्रोत, PTI
किरन बेदी (भाजपा) कृष्णा नगर (करीब 2200 वोट से हारीं)
अजय माकन(कांग्रेस) सदर बाज़ार
विनोद कुमार बिन्नी(बीजेपी) पटपड़गंज
किरण वालिया(कांग्रेस) नई दिल्ली
हारून युसुफ(कांग्रेस) वल्लीमारान
एम एस धीर(बीजेपी) जंगपुरा
जगदीश मुखी(बीजेपी) जनकपुरी
शोएब इकबाल(कांग्रेस) मटिया महल
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












