जापानी महिला से जयपुर में बलात्कार

इमेज स्रोत, Reuters
जापानी महिला पर्यटक के साथ जयपुर में कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है.
राजस्थान पुलिस के जयपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल डीसी जैन ने बीबीसी से बताया कि मामले के अभियुक्त की तलाश जारी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अच्छी अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले एक शख़्स ने उन्हें पूरा शहर घुमाने का प्रस्ताव रखा तो मान गई क्योंकि उस महिला को अंग्रेज़ी बोलने में दिक़्क़त हो रही थी.
जापानी महिला ने आरोप लगाया कि शहर में तीन जगह घुमाने के बाद वो आदमी बीती रात उसे दुदु के पास एक सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ उसने बलात्कार किया.

इमेज स्रोत, REUTERS
पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित महिला अभियुक्त का नहीं नाम नहीं बता पाई क्योंकि उसे हिंदी बिल्कुल ही नहीं आती है और वह उसका नाम समझ नहीं पाईं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








