बिहार: मांझी ले लेंगे लालू-नीतीश की जगह?

इमेज स्रोत, PIB
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन उसे लेकर राज्य में अभी से सियासी सरगर्मी शुरू हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विजय अभियान बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की चिंता का सबसे बड़ा कारण है.
सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मोदी प्रभाव को रोकने के लिए राज्य के समाजवादी दलों के विलय की कोशिश में लगे हैं.
प्रस्तावित विलय के बाद नेता नीतीश कुमार होंगे या लालू प्रसाद इसका फैसला तो अब तक नहीं हुआ है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक तीसरे विकल्प के रूप में उभरते नज़र आते हैं.
मांझी के बयानों और उनके मजबूत होते दलित वोट बैंक ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि पार्टी न उन्हें हटा सकती है और न पद पर बनाये रखना चाहती है.
इस परिस्थिति ने बिहार के चुनाव को दिलचस्प मोड़ की तरफ ले जाना शुरू कर दिया है.
विलय की संभावनाएँ

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं कि भाजपा के साम्प्रदायिक हथकंडों का सशक्त जवाब देने के लिए यह विलय ज़रूरी है.
उनका कहना है, "विधायक दल और पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और जीतन राम मांझी को सरकार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है."
राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी कहते हैं कि विलय होना तय है और नेता का नाम सर्वसम्मति से तय किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "इस चुनाव में हमारा वोट नहीं बिखरेगा. एकजुट रहेंगे और परिवर्तन की लड़ाई लड़ेंगे."
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के अनुसार, "संभावित विलय को दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की स्वीकार्यता नहीं मिल रही है, बिहार सरकार और जदयू दो भागों में बंटी है."
उनका मानना है कि विलय के बाद भाजपा के लिए राजनीतिक राह आसान होगी और भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण होना स्वाभाविक हो जाएगा.
भाजपा का कहना है कि जीतन राम मांझी को एक निश्चित कार्य अवधि के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें पद पर बने रहने देना चाहिए.
मांझी बेहतर विकल्प?

चुनावी राजनीति को अलविदा कह चुके राजद और जदयू दोनों का अनुभव रखने वाले पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी कहते हैं, "लोक सभा चुनाव के नतीजों से लगता है कि भाजपा के पक्ष में चल रही लहर से बिहार भी बच नहीं पाएगा."
जीतन राम मांझी के नेतृत्व के मुद्दे पर तिवारी की राय है कि कमज़ोर वर्ग में नीतीश कुमार से अधिक मांझी की पैठ बनी है और अगर मांझी के नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा तो उस तबके को एकजुट रख पाना मुश्किल होगा.
शिवानंद तिवारी मानते हैं कि अगर भाजपा को रोकना है तो मांझी बेहतर विकल्प हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












