दिल्ली में लगा कला का मेला

इमेज स्रोत, Preeti Mann
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
दिल्ली के एनएसआईसी एक्जिबीशन ग्राउंड में चल रहा चार दिवसीय इंडिया आर्ट फेयर देश का सबसे प्रतिष्ठित कला मेला है, जिसमें कई देशी व विदेशी कलाकार भाग लेते हैं.
ये कलाकार मेले की 85 गैलरियों और 90 बूथों पर 3500 आर्टवर्क, पेंटिंग्स, स्कल्पचर, इंस्टालेशन, न्यू मीडिया और परफॉरमेंस आर्ट के जरिए अपनी कृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं.
वहीं स्पीकर्स फोरम में कई आर्टिस्ट, आर्ट क्रिटिक, आर्ट क्यूरेटर, आर्ट राइटर्स की आर्ट टॉक भी आयोजित की जा रही है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
स्मृति दीक्षित का 'मेमोरी ऑफ़ द रेड' नाम से इंस्टालेशन बहुत रोचक है, स्मृति ने फेयर के पहले दिन अपने इंस्टालेशन को रूप देना शुरू किया और आर्ट फेयर के साथ-साथ उनका ये इंस्टालेशन भी आगे बढ़ रहा है.
'मेमोरी ऑफ़ द रेड' में स्मृति स्त्री समर्पण को दर्शा रही हैं, उनके अनुसार स्त्री किसी बेल की तरह बिना किसी अहम के शांति से अपना रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ती रहती है, अपने दृढ़ अस्तित्व से अनजान विनम्रता और धैर्य से एक दिन वो सारे वृक्ष पर फ़ैल जाती है, बिना किसी शोर बिना किसी द्वंद्व वो बरगद के समान विशाल वृक्ष को भी झुका लेती है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
प्रियंका चौधरी ने 'हाऊ टू बिकम ए लेमन बटरफ्लाई' नाम से इंस्टालेशन प्रस्तुत किया, लेमन बटरफ्लाई को बटरफ्लाई ऑफ़ डेथ भी कहा जाता है. ये खूबसूरत तितली है और इसका कैटरपिलर निम्बू के पौधे को नष्ट करने के लिए प्रसिद्ध है.
आर्टिस्ट सफ़ेद कपड़ो में हैं वो इस पौधे की ओर झुककर अपने होंठो से उसकी पत्तियां तोड़ती हैं और धीरे-धीरे उसे चबाती हैं और इसी तरह पौधे की सारी पत्तियां चबाने पर उसकी लार उसके सफ़ेद कपड़ों पर गिरती रहती है और एक घंटे के अंदर पौधे की सारी पत्तियां बारीक़ हरे छींटों के रूप में किसी पेंटिंग की तरह आर्टिस्ट के सफ़ेद कपड़ों पर उतर आती हैं.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
दिल्ली आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी 'विज़ुअल हिस्ट्री ऑफ़ इंडियन मॉडर्न आर्ट' भी आकर्षण का केंद्र रही. यहाँ भारतीय कला के सफर को बखूबी देखा और समझा जा सकता है.
इस मिनी म्यूजियम में दर्शकों के लिए म्यूजियम टूअर की भी व्यवस्था है जिससे भारतीय कला इतिहास को समझने में आम दर्शक को बहुत सुविधा होती है. और हर दीर्घा में प्रदर्शित कलाकारों के काम को जानने के लिए कंप्यूटर व हैडफ़ोन के द्वारा प्रदर्शित कलाकार के इंटरव्यू को देखा व सुना जा सकता है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
रिकॉलिंग नाम से गैलरी श्राइन में प्रदर्शित बांग्लादेशी कलाकार तैयब्बा बेगम लिपी की कृति 2013 में ढाका की आठ मंजिला राना प्लाजा इमारत के ढहने पर उन्हें इस कृति को बनाने का ख्याल आया.
रिपेयरिंग का सिंबल ये आर्टवर्क सैकड़ों रेज़र यानी आम जीवन में उपयोग होने वाली ब्लेड से बनाई गई है.

इमेज स्रोत, Vikash Malhotra
विकास मल्होत्रा की 'द विलेज गर्ल' नाम से प्रदर्शित फोटो बरबस ही आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
वंडर वाल नाम से प्रदर्शित विभिन्न फोटोग्राफरों जैसे अजय राजगरिया, अम्बर हम्माद, बी अजय शर्मा, रेग फलाह, सादिया कोचर, उदित कुलश्रेष्ठ व विकास मल्होत्रा की तस्वीरों ने दर्शकों का ध्यान बखूबी अपनी और खींचा.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
नन्तु दास बिहारी की कृति को बनाने में चार माह का समय लगा यह महात्मा गाँधी के तीन बंदरों से प्रेरित है, इस मॉडर्न कृति में कलाकार यह निर्णय दर्शक पर ही छोड़ता है कि वह गाँधी जी के दर्शन को किस तरह देखता है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
दयानिता सिंह देश की चर्चित फोटोग्राफर हैं. उनका प्रोजेक्ट म्यूजियम ऑफ़ चान्स - बुक ऑब्जेक्ट किताब भी है और प्रदर्शनी भी. हर किताब में 88 फ़ोटो हैं और 88 अलग अलग कवर हैं. इन किताबों में दयानिता की 30 वर्षों में की गई फोटोग्राफी संग्रहित है.
दयानिता सिंह ने इन चित्रों को 352 किताबों में संगृहित किया है यह लकड़ी की फ्रेम की तरह है जिसे दीवार पर टांगा भी जा सकता है और मेज़ पर सजाया भी जा सकता है.

इमेज स्रोत, Preeti Mann
राहुल कुमार के 101 विभिन्न रंगो में बने सिरेमिक इंस्टालेशन 'सर्कल अनसर्कल' नाम से प्रदर्शित किया गया जो काफी पसंद किया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












