इमारत बनाने की कला की कहानियां

आर्ट ऑफ़ बिल्डिंग प्रतियोगिता के अंतिम दावेदारों की तस्वीरें. विजेताओं का ऐलान फ़रवरी में होगा.

 फ्रेंक मैकलोव्स्की, पॉट्सडैम
इमेज कैप्शन, आर्ट ऑफ़ बिल्डिंग या निर्माण की कला के अंतिम दावेदारों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें ओवरऑल विनर का चुनाव मतदान के ज़रिए किया जा रहा है. फ्रेंक मैकलोव्स्की ने यह तस्वीर पॉट्सडैम में ली थी. वह कहते हैं, "इस मल्टी-एक्सपोज़र तस्वीर में इमारत को उसके मूल में उतार लेती है, किसी भी अपने ग़ैरज़रूरी पृष्ठभूमि के बग़ैर."
होएंग लोंग ली, अबु धाबी, ज़ाएद ग्रैंड मस्जिद
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता का आयोजन चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिल्डिंग करता है. होएंग लोंग ली ने अबु धाबी के ज़ाएद ग्रैंड मस्जिद की अंदर की तस्वीर ली.
बीजिंग नेशनल स्टेडियम, मारियो बेजागन कारडेना
इमेज कैप्शन, इसके निर्णायकों में फ़ोटोग्राफ़ी समालोचक और एडिटर सू स्टीवर्ड, पुरस्कार-विजेता फ़ोटोग्राफ़र मैट वैन और कंस्ट्रक्शन मैनेजर पत्रिका के संपादक इलैन नट थे. बीजिंग नेशनल स्टेडियम यानी द बर्डस नेस्ट मारियो बेजागन कारडेना की तस्वीर की प्रेरणा रहा.
पॉंडिचेरी, ईंट भट्टा
इमेज कैप्शन, राजाराम ने भारत के पॉंडिचेरी के एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे लोगों की यह तस्वीर ली.
रिचर्ड पेनिंगटन, एमस्टर्डम मेट्रो
इमेज कैप्शन, रिचर्ड पेनिंगटन अपनी इस तस्वीर को कंक्रीट की धमनियां कहते हैं. वह कहते हैं, "मुझे यह कंक्रीट मैट्रो सुरंगे अपने शरीर की रक्त धमनियों जैसी लगती हैं, जो हमारे शरीर को ज़िंदा और सक्रिय रखती हैं."
साओ पाउलो, ब्राज़ील, फ़्लोरेस जिओरगिनी
इमेज कैप्शन, फ्लोरेस जिओरगिनी का कहना हैं, "मैंने यह तस्वीर इसलिए ली क्योंकि मुझे अजीब लगा कि यह पाइप छत पर था. यह आधुनिक इमारतों को देखते हुए मज़ेदार विरोधाभास है."
पीयरे कुओनी, लंदन
इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड के पीयरे कुओनी लंदन में इस तस्वीर को लेने के लिए काफ़ी नीचे उतरे.
मारियो बेजागन कारडेना, मनीला, फ़िलीपीन्स, के कब्रिस्तान में खेलते बच्चे9. अपनी तस्वीर पर लीसा शालोम कहती हैं, "गिसेपे पेरुगिनी एक मशहूर वास्तुकार थे जिन्होंने इटली के फ्रेजीन के केंद्र में दशकों पहले आधुनिक घर बनाए थे. उनकी मौत के बाद यह घर खाली पड़े हैं. तस्वीर में एक महिला बाथरूम की छोटी सी खिड़की से बाहर देख रही है."
इमेज कैप्शन, मारियो बेजागन कारडेना की तस्वीर में मनीला, फ़िलीपीन्स, के कब्रिस्तान में बच्चों को खेलते हुए देखा जा सकता है. वह कहते हैं, "हज़ारों परिवारों ने शहर के कब्रिस्तान में ही अपना घर बना लिया है. उधर नगर प्रशासन बढ़ती जनसख्या और मकानों की कमी से जूझ रहा है."
लीसा शालोम, गिसेपे पेरुगिनी बाथरूम
इमेज कैप्शन, अपनी तस्वीर के बारे में लीसा शालोम कहती हैं, "गिसेपे पेरुगिनी एक मशहूर वास्तुकार थे जिन्होंने इटली के फ्रेजीन के मध्य इलाक़े में दशकों पहले एक आधुनिक घर बनाया था. उनकी मौत के बाद यह घर खाली पड़ा है. तस्वीर में एक महिला बाथरूम की छोटी सी खिड़की से बाहर देख रही है."
सिज़ा वीइरा, पुस्तकालय
इमेज कैप्शन, सिज़ा विएरा कहती हैं, "मुझे पुस्तकालय की इमारत के बीच में आती हुई रोशनी बहुत पसंद आई. मुझे दो छोटे बच्चे दिखाए दिए और फिर सही समय का इंतज़ार किया."
पुलक बिस्वास, दरी, बच्चों की इमारत
इमेज कैप्शन, पुलक बिस्वास ने दो बच्चों को बड़ी दरी से अपना घर बनाते हुए देखा और उनकी तस्वीर खींची.
वाहिद अदनान, छत पर आदमी
इमेज कैप्शन, वाहिद अदनान अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं, "एक मुसलमान कई दूसरी इमारतों से घिरी एक इमारत की छत पर विचारों में डूबा हुआ है. ढाका में छत पर पहुंच पाना लोगों के लिए हमेशा संभव नहीं होता, क्योंकि मकान मालिक किराएदारों को ऊपर जाने की इजाज़त नहीं देते."
याना बुलीज़ेवा, मिलान, दुओमो
इमेज कैप्शन, याना बुलीज़ेवा ने मिलान में दुओमो की यह तस्वीर स्मार्टफ़ोन से ली थी.
याना बुलीज़ेवा, त्रिकोण, महिला
इमेज कैप्शन, याना बुलीज़ेवा अपनी इस तस्वीर के बारे में कहती हैं, "वास्तुकला के इस नमूने में कई परतें बनाई गई हैं इस महिला को देखकर लगता है कि मानो वह इन त्रिकोणीय आकारों को खिसका रही हो."
लाना यानकोव्सकाया, जर्मनी इमारत
इमेज कैप्शन, इस अंतिम तस्वीर को जर्मनी में लाना यांकोव्सकाया ने खींचा है. इस प्रतियोगिता के विजेता का चयन 5 फ़रवरी 2015 को किया जाएगा.