किरण बेदी से सुंदर हैं शाज़िया: काटजू

इमेज स्रोत, PTI
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अगर शाज़िया इल्मी मुख्यमंत्री पद की दावेदार होती तो वो भी उन्हें वोट देते. काटजू ने कहा है कि वो शाजिया को किरण बेदी से बहुत ज़्यादा सुंदर समझते हैं.
हालांकि काटजू ने कुछ देर बाद ही एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में कहा, "मेरी पिछली पोस्ट की जो लोग आलोचना कर रहे हैं उन्हें सेंस ऑफ़ ह्यूमर विकसित करना चाहिए. मैं वो पोस्ट हल्केफुल्के तौर पर कही है. उसे इसी तरह लेना चाहिए."
इससे पहले काटजू ने कहा था, "अगर भाजपा शाज़िया इल्मी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती तो उसे जीत ज़रूर मिलती. लोग सुंदर चेहरों को वोट देते हैं, जैसे कि क्रोएशिया में."
काटजू ने अपने पोस्ट में ये भी कहा था, "मेरे जैसा आदमी भी जो आम तौर पर वोट नहीं देता(क्योंकि मैं सभी भारतीय राजनेताओं को लफंगा और धूर्त समझता हूँ), शाजिया को वोट देता!"

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने बाद में आलोचनाओं का जवाब भी दिया. काटजू का कहना है कि उन्होंने ये बातें मज़ाकिया अंदाज़ में की हैं और इन्हें हल्के फुल्क मज़ाक के रूप में ही लिया जाना चाहिए.
इससे पहले काटजू अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह लिखकर विवाद में घिर गए थे कि कटरीना कैफ़ भारत की राष्ट्रपति बन सकती हैं बशर्ते वे अपने पदग्रहण समारोह में ‘शीला की जवानी’ गाना गाएं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








