मोदी और ओबामा के मन की 10 ख़ास बातें

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रेडियो पर 'मन की बात' की.

मोदी ने 'मन की बात' के श्रोताओं के सवालों को एक-एक कर बराक ओबामा को पढ़कर सुनाया, फिर ओबामा ने उन सवालों का जवाब दिया.

कार्यक्रम के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति मोदी को मिस्टर प्राइम मिनिस्टर कहकर सम्बोधित करते रहे, वहीं मोदी उन्हें 'बराक' कहकर सम्बोधित करते रहे.

इस कार्यक्रम के लिए भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्रोताओं से सवाल भेजने के लिए कहा था.

'मन की बात' कार्यक्रम की दस बातें

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, PIB

1- पहले सवाल में एक श्रोता ने पूछा कि ओबामा अपनी बेटियों को भारत के बारे में अपने अनुभव कैसे बताएंगे, क्या वो उनके लिए कोई ख़रीदारी करने की योजना बना रहे हैं. ओबामा ने कहा कि जब वो अगली बार भारत आएंगे, वो उन्हें भी लाने की कोशिश करेंगे.

2- एक श्रोता ने मोदी से पूछा, "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अपने अभियान में क्या आपने ओबामा से मदद मांगी है?" मोदी ने कहा कि ओबामा का जीवन अपने आप में एक प्रेरणा है.

3- एक श्रोता का सवाल था कि क्या अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद बराक ओबामा और मिशेल ओबामा भारत में डायबिटीज़ और मोटापा ख़त्म करने के लिए आएंगे. जैसे बिल गेट्स और मिंडा गेट्स आते रहते हैं?" ओबामा ने कहा कि इन मुद्दों पर वो भारत समेत पूरी दुनिया में काम करेंगे.

4- एक श्रोता के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि 'हम दोनों ने नहीं सोचा था कि आज इस मुकाम तक पहुंचेंगे'. ओबामा ने भी इस पर सहमति जताई.

बराक ओबामा, बेटियां

इमेज स्रोत, BBC World Service

5- ओबामा ने कहा, "हम दोनों को ज़िंदगी में एक बेहतर मौका मिला. जब मैं सोचता हूं कि भारत और अमरीका में क्या अच्छा है तो मुझे याद आता है कि भारत में एक चाय बेचने वाले का और अमरीका में मेरे जैसे एक अकेली माँ का बेटा अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं."

6- ओबामा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और अमरीका के राष्ट्रपति का एक साथ रेडियो पर संबोधन एक इतिहास है. उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका स्वाभाविक साझीदार हैं क्योंकि दोनों में बहुत सी समानताएं हैं और हम इस पर दृढ़ हैं.

मोदी

इमेज स्रोत, AP

7-ओबामा ने मोदी की कामकाज़ की क्षमता की तारीफ़ की. उन्होंने मोदी के महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छ ऊर्जा और बिजली इत्यादि से जुड़ी कोशिशों को सराहनीय बताया.

8- मोदी ने कहा कि वो हमेशा से कहते आए हैं कि कुछ भी बनना का सपना मत देखिए, अगर सपना देखना है तो कुछ करने का सपना देखिए.

9- मोदी ने अपने भाषण में कम्युनिस्ट नारे, 'दुनिया के मज़दूरों एक हो' की तर्ज पर नारा दिया, 'नौजवानों दुनिया को एक करो.'

10- कार्यक्रम के अंत में मोदी ने बताया कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बातचीत पर एक ई-बुक प्रकाशित की जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>