बंदर क्या जाने ज़हर का स्वाद...

बंदर (फ़ाइल फोटो)
    • Author, पीएम तिवारी
    • पदनाम, कोलकाता से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले के मानिकपुर गांव में चूहे मारने की दवा मिलाए बिस्कुट खाने से 15 बंदरों की मौत हो गई.

घटना रविवार की है. मानिकपुर गांव में एक फेरीवाला इन बिस्कुटों को बेच रहा था, तभी बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

बंदरों के हमले से घबराकर फेरीवाला अपना सामान छोड़ कर भाग गया.

बंदरों का झुंड बिस्कुट लेकर पेड़ पर चढ़ गया.

ज़हर से मौत

लेकिन एक घंटे के भीतर ही ज़हर के असर से बंदर मरकर नीचे गिरने लगे. गांव वालों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी.

बंदर (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत,

हावड़ा के फॉरेस्ट रेंजर श्यामल मुख़र्जी ने बताया, ''बिस्कुट खाने के बाद 14 बंदरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दो बंदरों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनमें से एक की मौत सोमवार को हुई.''

उन्होंने बताया कि एक शव का पोस्टमार्टम किया गया है. प्राथमिक रिपोर्ट में बंदर की मौत ज़हर से होने का पता चला है.

सांकराइल थाने के सब-इंस्पेक्टर धीरेन दास ने बताया, ''फेरीवाले के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>