'नाव' पर कांग्रेस-भाजपा में तनाव

इमेज स्रोत, Indian Coast Guard
गुजरात के पोरबंदर में बीते दिनों एक संदिग्ध नाव में हुए धमाके के मामले में सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर राजनीति करने और पाकिस्तान को फ़ायदा पहुँचाने का आरोप लगाया है.
बीते साल 31 दिसंबर को आधी रात के वक्त भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज और एक विमान ने पोरबंदर से 365 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक संदिग्ध नाव देखी थी.
तटरक्षक बलों के मुताबिक, चेतावनी देने के बाद इस नाव में सवार लोग छिप गए थे और नाव में एक धमाके का साथ आग लग गई थी.
कांग्रेस के सवाल

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने शनिवार को भारतीय तटरक्षक बल के ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, ''अभी तक किसी तरह की रिकवरी नहीं हुई है.''
उन्होंने मोदी सरकार पर इस मुद्दे को सनसनीखेज़ बनाने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस ने सरकार से इस 'ऑपरेशन' के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है.
भाजपा के जबाव
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा, "कांग्रेस पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही है."
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस को भारतीय तटरक्षक बलों पर भरोसा नहीं है?
संबित पात्रा ने कहा कि क्या कांग्रेस आतंकी घुसपैठ की बड़ी घटना पर संदेह जताएगी?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












