पाकिस्तान ने किया भारत के दावे को खारिज

इमेज स्रोत, indian coast guard
पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया है कि अरब सागर में एक पाकिस्तान नौका में सवार लोगों ने पकड़े जाने के डर से ख़ुद को आग लगा ली और नाव को डुबो दिया.
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ ने विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तनसीम असलम के हवाले से बताया कि सिंध प्रांत के केटी बंदरगाह से कोई भी नौका समुद्र में नहीं उतरी थी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया था कि पाकिस्तानी नौका अरब सागर में 'कुछ ग़ैरकानूनी' योजना बना रही थी.
लेकिन इस नौका में विस्फोट के बाद आग लग गई और उस पर सवार चार लोग नौका के साथ ही डूब गए.
कार्रवाई
यह घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच की रात के दौरान पोरबंदर से 365 किलोमीटर दूर हुई.

इमेज स्रोत, Indian Coast Guard
तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने कहा, "हमें ख़ुफ़िया एजेंसी से इस नौका के बारे में जानकारी मिली थी जिसके आधार पर इसे रोकने की कोशिश की गई थी."
वहीं बल के महानिरीक्षक के. आर. नौटियाल ने कहा कि संदिग्ध नौका को रोकने लिए जहाजों और विमानों ने कार्रवाई की.
हालांकि दोनों अधिकारियों ने इस अटकलों पर कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया कि नौका के ज़रिए आतंकवादी हमले की साजिश की जा रही थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












