तस्वीरों में झलकता ख़ामोश जुबाँ का दर्द

पायल पहनी बच्चियां

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते की 25वीं सालगिरह पर यूनिसेफ़ इंडिया ने उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बच्चों के लिए एक फ़ोटोग्राफ़ी कार्यशाला का आयोजन किया.

बच्चों और किशोरों ने कुछ ऐसी तस्वीरें लीं जो भारत की महिलाओं के जीवन से जुड़ी हैं.

कार्यशाला में हिस्सा ले रहे अधिकतर बच्चों ने पहली बार कैमरा पकड़ा था, लेकिन उन्होंने जो तस्वीरें ली, उनसे उस जीवन के बारे में पता चला जो वे जीती हैं और जो संघर्ष वे अपने आस-पास देखती हैं. पायल पहनीं इन बच्चियों की तस्वीर तेलंगाना के अनंतसागर गांव के किशोर ने ली है.

नागरेखा चिनमाला

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

नागारेखा चिनमाला अनंतसागर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. वो छोटे बच्चों को पढ़ाती हैं और महिलाओं को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करती हैं. ये तस्वीर अरुणा ने ली है.

बूढ़ी महिला

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

भार्गवी ने बूढ़ी महिला की ये तस्वीर अनंतसागर में ली है. भार्गवी कहती हैं, "मैंने ये तस्वीर इसलिए ली क्योंकि बूढ़ी महिला बहुत ही मिलनसार थी और दोपहर का भोजन करने के बाद बहुत प्रसन्न नज़र आ रही थी."

मां की गोद में बच्ची

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

यह तस्वीर गणेश ने ली है. तस्वीर में एक बच्ची अनंतसागर के आंगनवाड़ी केंद्र में अपनी मां की गोद में आराम कर रही है. मां सलीमा बेगम पहली बार तब यहाँ आई थी, जब वो गर्भवती थी. उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र से आयरन की गोलियां मिली थी और अधिक प्रोटीन वाली ख़ुराक लेने को कहा गया. अब वो और उनकी बेटी दोनों सेहतमंद हैं.

तालाब के किनारे महिलाएं

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

जईता की ये तस्वीर गांवों में महिलाओं की स्थिति बयाँ करती है. पश्चिम बंगाल के माल्दा ज़िले के रायपुर गांव में महानंदा नदी में महिलाएं नहाने के साथ-साथ पीने का पानी भी भर रही हैं. जईता कहती हैं, "हर सुबह महिलाएं नदी के किनारे इकट्ठा होती हैं और जमकर बातें करती हैं."

उपले बनाती लड़की

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

आठ साल की साहिबा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर की झुग्गियों में अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने में मदद करती हैं. इस तस्वीर को लेने वाली ललिता बताती हैं, "मैंने ये तस्वीर इसलिए ली क्योंकि मुझे बुरा लगा कि उसके पास पढ़ने का मौक़ा नहीं है और जिन हालात में वो काम करी थी वे बहुत ख़राब थे."

महिला

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

माधवी ने लखनऊ के हुसैनाबाद में इस महिला की तस्वीर तब ली जब वो सो रही थी और कई कुत्ते भी उसके आस-पास सो रहे थे.

बुजुर्ग महिलाएं

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

मीनाक्षी ने ये तस्वीर तेलंगाना के वेलतूर गांव में ली. ये दोनों बुजर्ग महिलाएं पेड़ के नीचे बैठी थीं. मीनाक्षी बताती हैं कि दोपहर में गांव की महिलाएं पेड़ों की छांव में कुछ देर आराम करती हैं.

महिला मजदूर

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

मोनी ने ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के माल्दा ज़िले के बेगुनबारी गांव की महिला कामगारों की है. ये महिलाएं गांव के ही एक तालाब में काम कर रही थी.

महिला

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

ये तस्वीर भी मोनी ने ली है. बेगुनबारी गांव में ये गर्भवती महिला अपने घर के बाहर कुछ फुर्सत के क्षणों में. मोनी कहती हैं, "मैंने ये तस्वीर इसलिए ली, क्योंकि मैं ये देखकर हैरान थी कि इस महिला की इतनी कम उम्र में शादी हो गई. वह सिर्फ़ 17 बरस की थी और उसे आठ महीने का गर्भ था."

महिला

इमेज स्रोत, UNICEF INDIA

सर्वणी ने ये तस्वीर अनंतसागर गांव में ली है. सर्वणी कहती हैं, "मुझे इस महिला के कपड़ों के रंग सज्जा बहुत अच्छी लगी. वो गली में खेल रहे बच्चों को देखकर मुस्करा रहीं थीं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>