बेंगलूरु धमाका: 'किसी पेशेवर का हाथ'

बेंगलूरु ब्लास्ट

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बेंगलूरु में रविवार रात को हुए धमाके के पीछे पुलिस ने किसी 'पेशेवर' का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है.

शहर की चर्च स्ट्रीट में हुए इस धमाके में एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

मृतक महिला का नाम भवानी था और वो चेन्नई की रहने वाली थीं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया, "ये किसी नौसिखिए का काम नहीं था. आइईडी और टाइमर से लैस इस धमाके के पीछे कोई परिपक्व दिमाग़ था."

धमाके के बाद राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत कई प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

गुलदस्ते में हुआ धमाका

भवानी

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

इमेज कैप्शन, धमाके में 38 वर्षीय भवानी की मृत्यु हो गई.

धमाका शहर के मशहूर रेस्त्रां के गेट पर रखे हुए गुलदस्ते में हुआ.

एक चश्मदीद नरसिम्हा नाम के ऑटो ड्राइवर ने कहा, "मैंने जैसे ही धमाके की आवाज़ सुनी मैं फ़ौरन दौड़कर घटनास्थल की तरफ़ गया. मैंने देखा कि एक महिला के सर से ख़ून बह रहा है. मैंने उसे और एक अन्य घायल व्यक्ति को फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया."

पेशे से इंजीनियर विनय और उनके दोस्त संदीप जो उस रेस्त्रां से बाहर निकले थे उनके पैरों में चोट आई.

बेंगलूरु पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बीबीसी को बताया, "हमें शहर में इस तरह की घटना की आशंका तो थी लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं थी."

गृहमंत्री की सीएम से बात

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हमले के बाद मीडिया से कहा, "मेहदी (मसरूर बिसवास, आईएस का ट्विटर हैंडल चलाने वाला कथित समर्थक) की गि़रफ़्तारी के बाद शहर में अलर्ट जारी किया गया था. उसके बाद भी ये घटना हो गई. ये कोई लापरवाही का मामला नहीं था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुझसे फ़ोन पर बात की और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, karnataka.gov.in

मुख्यमंत्री ने मरने वाले के परिजन को पांच लाख रुपए के मुआवज़े और घायलों के मुफ़्त इलाज की घोषणा की है.

इसी महीने की शुरुआत में इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने इस तरह के हमलों की आशंका ज़ाहिर की थी.

मंत्रालय ने ये अलर्ट प्रतिबंधित संगठन सिमी के पांच सदस्यों के मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस हिरासत से भागने के बाद जारी किया था. मंत्रालय की तरफ़ से राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए ख़ास तौर से अलर्ट जारी किया गया था.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया था कि ख़ुफ़िया विभाग ने पाकिस्तान में मौजूद चरमपंथी संगठन के कुछ लोगों और सिमी के इन पांच लोगों के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया था जिनमें अगले कुछ दिनों में चरमपंथी हमले करने की योजना पर बातचीत की जा रही थी.

28 दिसंबर 2005 को एक चरमपंथी ने इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ साइंस के सामने गोलीबारी की थी जिसमें दिल्ली से आए एक प्रोफ़ेसर की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)