गर्भाशय कांड में सात डॉक्टरों पर कार्रवाई

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के चर्चित गर्भाशय कांड में निजी नर्सिंग होम चलाने वाले सात डॉक्टरों को दोषी करार दिया गया है.
राज्य सरकार और मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया की संयुक्त जांच टीम ने इन्हें दोषी पाया. दोषियों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं.
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए वर्ष 2007 में शुरू की गई <link type="page"><caption> स्वास्थ्य बीमा योजना</caption><url href="http://pib.nic.in/release/rel_print_page1.asp?relid=37005" platform="highweb"/></link> की राशि हड़पने के लिए हज़ारों ग़रीब महिलाओं का बिना वजह ऑपरेशन कर गर्भाशय निकाल दिया गया था.
इस योजना के तहत ग़रीब परिवार का 30,000 रुपए का बीमा कराया गया था.
इस मामले में कुल नौ डॉक्टरों पर आरोप लगे थे. शुक्रवार को इनमें से सात डॉक्टरों को दोषी पाया गया और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई.
निलंबन

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
डॉक्टर पंकज जायसवाल का पंजीकरण दो साल के निलंबित कर दिया गया है.
बीबीसी से बातचीत में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि डॉ. जायसवाल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की जाएगी.
दो अन्य डॉक्टरों का पंजीकरण आठ-आठ महीने के लिए और बाकी दो के पंजीकरण दो-दो महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.
हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि इस पूरे मामले में सरकार लीपापोती कर रही है. ये कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की गई है.
कैंसर का भय

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
यह मामला पहली बार वर्ष <link type="page"><caption> 2012 में प्रकाश में</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-asia-india-18873716" platform="highweb"/></link> आया. निजी नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टरों ने कैंसर का भय दिखाकर महिलाओं के गर्भाशय निकाल दिए थे.<bold/>
बीमा का पैसा हड़पने के लिए हज़ारों ग्रामीण महिलाओं का आपरेशन कर दिया गया.
हाल ही में प्रदेश में <link type="page"><caption> नसबंदी कांड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/11/141116_sterilisation_chhattisgarh_questions_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> ने हाईकोर्ट ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का स्वतः संज्ञान लिया था और स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई थी.
इसके बाद राज्य सरकार ने गर्भाशय कांड के भी जांच के आदेश दिए थे.
संयुक्त जांच टीम ने 26 नवंबर और 12 दिसंबर को डॉक्टरों का पक्ष सुना था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












