'मेरी जीत से भाजपा का क़द बढ़ा'

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, कश्मीर से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में 72 साल के ग़ुलाम नबी कोहली भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले अकेले मुसलमान हैं.
वह 51 फ़ीसदी मुसलमान आबादी वाले जम्मू के कालाकोटे विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं.
कोहली ने 2008 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था पर तब उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. तब उन्हें सिर्फ़ 1100 वोट ही मिले थे, जबकि इस बार उन्हें 25,117 वोट मिले हैं.
उन्होंने नेशनल कॉन्फ़्रेंस के विधायक रोचपाल सिंह को सात हज़ार वोटों से हराया.
जीत में मोदी फैक्टर

इमेज स्रोत, EPA
अपनी जीत का सेहरा किसके सिर बांधेंगे, इस पर वह कहते हैं, ''जनता ने वोट दिया, लेकिन टिकट तो भाजपा ने दिया था. इसलिए जीत का श्रेय भाजपा को ही मिलेगा.''
कोहली ने अपनी जीत को मोदी लहर का नतीजा बताया.
वह कहते हैं, ''पार्टी अपनी जगह और मैं अपनी जगह, लेकिन मोदी जी का फ़ैक्टर मेरी जीत में हावी रहा.''

इमेज स्रोत, AP
जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के मिशन-44 के सवाल पर कोहली कहते हैं कि दूसरा नंबर तो पार्टी को मिल ही गया है.
'क़द बढ़ा'
कोहली मानते हैं कि वह अपनी पार्टी की कुछ बातों से सहमत नहीं हो सकते, लेकिन समय आने पर उन्हें दूर किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने कहा, ''मेरी जीत से पार्टी का क़द बढ़ गया क्योंकि पार्टी की वजह से मैं विधायक बन गया.''
कश्मीर घाटी में भाजपा को मिली करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा, ''भाजपा को कश्मीर के लोग अभी कुबूल करने वाले नहीं. एक ज़माना था, जब मुफ़्ती मोहम्मद सईद भी ख़ुद चुनाव हार जाते थे और आज का दिन देखिए कि मुफ़्ती साहब की पार्टी के 28 विधायक हैं.''
'क्या आपके पास भाजपा के अलावा विकल्प नहीं था', इस पर उनका कहना था, ''मैंने पीडीपी से टिकट मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. इसके बाद मैंने भाजपा से हाथ मिलाया.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












