जम्मू कश्मीर: 'कांग्रेस का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन'

उमर अब्दुल्ला
    • Author, बशीर मंज़र
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना से जम्मू कश्मीर की सभी विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे हैं.

आशा के अनुरूप पीडीपी और भाजपा के बीच सबसे बड़ी पार्टी के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जबकि छह साल से सत्ता में नेशनल कांफ्रेस की साथी रही कांग्रेस पार्टी अप्रत्याशित तरीके से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

ख़बर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के मुताबिक़ कांग्रेस एक सीट जीत गई है जबकि 10 पर आगे चल रही है.

फिलहाल मिले रुझानों के मुताबिक़ पीडीपी भाजपा से आगे चल रही है और अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनने से थोड़ा दूर है.

अधिकार कायम

जम्मू कश्मीर चुनाव

दिलचस्प है कि श्रीनगर की तीन सीटों (श्रीनगर में आठ सीटें हैं) पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना अधिकार बनाए रखा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ माने जाने वाले श्रीनगर में फिलहाल पीडीपी बाकी पांच सीटों पर क़ब्ज़ा करती नज़र आ रही है.

जम्मू कश्मीर चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

कश्मीर के लिए 'मिशन 44' का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरने वाली भाजपा जम्मू में तो अच्छा कर रही है लेकिन चिनाब घाटी में उसे कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>