बिहार: ज़मीन से निकले 2 करोड़ रुपये

नगदी, बिहार
    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार के जमुई जिले के तीन गांवों से पुलिस ने एक करोड़ 77 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की है. पुलिस के अनुसार यह धन ज़मीन के अंदर दबा कर रखी गई थी.

बरामदगी के संबंध में ज़िले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसी साल 20 सितंबर को एचडीएफ़सी बैंक का चार करोड़ रुपये से भरा एक कंटेनर गुम हो गया था.

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि यह कंटेनर कोलकाता में बैंकों को सेवाएं मुहैया कराने वाले एक सिक्योरिटी एजेंसी के कैश वैन से गुम हुआ था. बरामद रकम उसी गुम हुई राशि का हिस्सा है.

नगदी, बिहार

जांच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि यह कंटेनर कैश वैन से कोलकाता के डलहौजी इलाक़े के आस-पास कहीं गिरा था.

कोलकाता में करते थे मजदूरी

पड़ताल में पुलिस को यह सुराग हाथ लगा कि कंटेनर बिहार के कुछ मज़दूरो के हाथ लगा था जो वहीं फुटपाथ पर काम करते थे. ये मज़दूर बिहार के जमुई ज़िले के रहने वाले थे.

नगदी, बिहार

इसके बाद कोलकाता और जमुई पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह राशि बरामद की गई.

जमुई पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस घटना के सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)