बेघर व्यक्ति ने हज़ारों डॉलर से भरा बैग पुलिस के हवाले किया

डॉलर

अमरीका में ग्लेन जेम्स नाम के एक बेघर व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

ग्लेन जेम्स ने पैसों से भरा बैग पुलिस को लौटाया जबकि उसमें 42 हज़ार डॉलर थे. रूपये की डॉलर के मुताबिक़ कीमत के हिसाब से बैग में करीब 25 लाख रुपए से भी ज़्यादा की राशि थी.

अब अमरीका भर से लोग जेम्स की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.

ग्लेन को पैसों और चेक से भरा बैग पिछले हफ़्ते मिला था और उन्होंने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया. इसके बाद बैग के मालिक को ढूँढ निकाला गया.

जब ग्लेन की ईमानदारी का किस्सा मीडिया में सार्वजनिक हुआ तो एक अजनबी ने उनकी मदद के लिए ऑनलाइन फंड शुरु कर दिया.

ईथन विटिंगटन नाम का ये व्यक्ति ग्लेन से मिलकर उन्हें पैसे देना चाहते हैं.

समाचार एजेंसी एपी से बात करते हुए ईथन ने कहा, “मैं उनकी ईमानदारी से इतना प्रभावित हुआ कि मैने उनके लिए फंड शुरु करने का फैसला किया. वे ख़ुद बेघर हैं, इसके बावजूद उन्होंने पैसे वापस कर दिए. ये सोचकर मैं हैरान रह गया.”

ईथन ने बताया कि वेबसाइट पर पैसे इकट्ठा करने का आइडिया काफी हिट साबित हुआ है.

उन्होंने कहा, “इस पूरे घटनाक्रम ने मेरे अंदर उम्मीद जगाई है. ये एक अच्छे व्यक्ति को पुरस्कार देने की बात नहीं है. मुझे लगता है कि ये पूरे अमरीका के लिए एक मिसाल है. अगर हम सब मिलकर काम करें तो काफी कुछ ठीक किया जा सकता है.”

इस बीच ग्लेन जेम्स ने कहा है कि वे चाहे कितने भी बुरे हालात में हों बैग में से एक भी पैसा रखने के बारे में नहीं सोच सकते थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>