केमिकल टैंकर में विस्फोट, 10 ज़िंदा जले

टैंकर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो.

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक केमिकल टैंकर और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर के बाद हुए विस्फोट में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

स्थानीय पत्रकार त्रिभुवन ने बताया कि यह भीषण हादसा शनिवार की रात क़रीब नौ बजे हुआ.

इस दुर्घटना के दौरान टैंकर के साथ चल रहीं क़रीब 11 गाड़ियां जल गईं, जिनमें कुछ कारें भी शामिल हैं.

बताया जाता है कि यह टैंकर पानीपत से गुजरात के लिए चला था, जिसमें कपड़ा बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल था.

हाइवे पर यह घटना तब घटी जब पीछे से एक वाहन ने टैंकर को टक्कर मार दी.

वाहनों में आग

टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे से आ रहा वाहन तुरंत जल गया और उसके पीछे चल रहे 10 अन्य वाहनों में भी आग लग गई.

घटना में 10 लोगों की तत्काल मौत हो गई. मृतकों में एक छह साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल है.

लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के एक निजी विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>