गोरखपुर में दो ट्रेनें टकराईं, 12 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार देर रात दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 45 यात्री घायल हो गए.
यह हादस लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस के बीच गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस हादसे में घायल 12 यात्रियों की स्थीति गंभीर है और 33 अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.
घायलों का इलाज

इमेज स्रोत, BBC Vikas Kumar
घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, ज़िला चिकित्सालय और वायुसेना के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन से निकलकर आगे बढ़ रही थी. उसका इंजन और तीन डिब्बे एक प्वाइंट से आगे बढ़ चुके थे, इस दौरान अप ट्रैक से आ रही कृषक एक्सप्रेस, जिसे सिग्नल पर रुकना था. लेकिन वह रुकी नहीं और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी.
गोरखपुर के ज़िलाधिकारी रंजन कुमार ने बीबीसी को बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
रेलवे ने मृतकों के लिए दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की शिकार हुई लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की तीन बोगियों को रेलवे से ट्रैक से हटा दिया गया है.
आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस रेलखंड पर अगले कुछ घंटों में यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा.
इस हादसे की जांच रेल संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार वाजपेयी को सौंपी गई है. लेकिन पहली नज़र में यह कृषक एक्सप्रेस के चालक की गलती नज़र आ रही है. इसे देखते हुए कृषक एक्सप्रेस के चालक और सहचालक को निलंबित कर दिया गया है.
हादसे के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0551-2201796 जारी किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












