'नमो, आपको भी शर्म आनी चाहिए....'

अभिनेत्री शेनाज़ ट्रेज़रीवाला

इमेज स्रोत, TWITTER

अभिनेत्री शेनाज़ ट्रेज़रीवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चिट्ठी लिखी है और बलात्कार और यौन शोषण के मामलों का सामना करने में उनसे मदद मांगी है.

शेनाज़ ने इस चिट्ठी में मोदी के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान तथा आमिर ख़ान, क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति अनिल अंबानी से भी मदद माँगी है.

ये चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग इस बारे में बात कर रहे हैं.

शेनाज़ की लिखी खुली चिट्ठी पूरी पढ़ने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.indicine.com/movies/bollywood/shenaz-treasurywalas-open-letter-to-pm-bachchan-srk-salman-and-aamir/" platform="highweb"/></link> करेंः

पिछले दिनों दिल्ली में एक कैब में एक महिला के साथ हुए कथित बलात्कार के बाद ये चिट्ठी आई है और लोग उस पर टिप्पणियाँ कर रहे हैं.

बार बार यौन दुर्व्यवहार

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

शेनाज़ ने इस चिट्ठी में लिखा है कि महज़ 13 साल की उम्र में एक बाज़ार में उन्हें निशाना बनाया गया था जब कोई व्यक्ति उन्हें ज़बरदस्ती छूकर चला गया था.

वे बताती हैं कि उस समय उन्हें बहुत गंदा महसूस हुआ था और अपनी दादी के बाथरूम में बार-बार नहाने के बावजूद वो एहसास मन से नहीं गया.

शेनाज़ ने लिखा है कि अक्सर कॉलेज जाते समय ट्रेन और बस में भी छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता था.

चिट्ठी में उन्होंने अपनी बहन और माँ के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी ज़िक्र किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी 16 साल की सहेली का ट्रेन में बलात्कार हुआ था.

फांसी की मांग

अमिताभ बच्चन

प्रधानमंत्री मोदी को सीधे संबोधित करते हुए शेनाज़ लिखती हैं, “अमरीका, जापान या ऑस्ट्रेलिया में आपके भाषणों का क्या फ़ायदा नमो, अगर कोई महिला हमारे देश की राजधानी में दिन की रोशनी में भी अकेले सड़कों पर चलने के लिए आज़ाद नहीं है. क्या ये शर्मनाक नहीं है? आपको भी शर्म आनी चाहिए.”

उन्होंने कहा है कि ऐसी हरकत करने वाले व्यक्ति को शर्मिंदा होना चाहिए न कि उसे जिसके साथ ऐसा हुआ हो. इसके बाद उन्होंने बलात्कारियों के लिए फाँसी की माँग की है.

शेनाज़ ने लिखा, “मैं आप सभी महानुभावों से अपील करती हूँ कि क़ानून बदलिए. आप प्रभावशाली लोग हैं."

अभिनेत्री शेनाज़ ट्रेज़रीवाला

इमेज स्रोत, Instagram

वे लिखती हैं, "मैं कहती हूँ कि दुर्व्यवहार करने वालों और यौन शोषण करने वालों को सज़ा दीजिए. बलात्कारियों को मार दीजिए.”

नंबर 1 मुद्दा

चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि अगर ये करने में मुश्किल हो, या काफ़ी समय लगने वाला हो तो कम से कम दोषियों को आजीवन कारावास तो मिलनी ही चाहिए.

उनकी इस खुली चिट्ठी के वायरल हो जाने के बाद उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर लोगों को समर्थन के लिए शुक्रिया भी किया है.

सचिन तेंदुलरकर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शेनाज़ ख़त में सचिन तेंदुलकर को भी संबोधित किया है

उनका कहना है कि उन्हें इस चिट्ठी के वायरल हो जाने की उम्मीद नहीं थी.

शेनाज़ ने लिखा है कि कुछ ख़ास पुरुषों को ये चिट्ठी लिखने के बारे में पूछे जा रहे सवालों का जवाब ये है कि वे प्रभावशाली लोग हैं और अगर वे महिलाओं की सुरक्षा को नंबर 1 का मुद्दा बना लें तो इस पर ध्यान दिया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>