सवालों के जवाब दे रहे हैं ओवैसी

इमेज स्रोत, BBC World Service
अभी हैदराबाद सीट से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने जब लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ एक भाषण दिया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ.
ओवैसी ने कहा था कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए वो सब कुछ करेंगे.
तीन बार के सांसद और ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी बीबीसी के स्टूडियो में मौजूद हैं और सवालों के जवाब दे रहे हैं.

आप बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं- <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>
बीबीसी हिंदी के यूट्यूब चैनल पर आप ये गूगल हैंगआउट लाइव देख सकेंगे- <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=yYLVgvS86JY" platform="highweb"/></link>
इसके अलावा उनके सवाल जवाब फ़ेसबुक पर आप उसी समय पढ़ भी सकेंगे.
वह 16वीं लोकसभा में चुने गए सिर्फ़ 24 मुसलमान सांसदों में से एक हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे और उन्हें दो सीटों पर जीत भी मिली.
चर्चा है कि अब ओवैसी अपनी पार्टी को उत्तर भारत में पहुँचाना चाहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












