तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह को घेरा

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, PTI

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह का नाम सहारा के कथित हवाला घोटाले में आने का आरोप लगा रहे थे.

पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा.

लाल डायरी

बाद में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया, "सहारा के कार्यालय में सीबीआई के छापे में एक लाल डायरी मिली है, उसमें सीधे तौर पर अमित शाह के नाम का उल्लेख है."

अमित शाह

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमित शाह ने कोलकाता रैली में कहा था कि वह तृणमूल को उखाड़ने आए हैं.

तृणमूल सांसदों ने राज्यसभा में भी अपनी मांगों को उठाने की कोशिश की.

वहीं गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लाल डायरी की बात से इनकार किया है.

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "ये सब राजनीति से प्रेरित आरोप हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी कोई डायरी नहीं मिली थी."

अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में रैली की थी. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शारदा चिटफंड घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया था.

अमित शाह ने कहा था कि सिंगूर में 1200 लोगों की ज़मीन के लिए तो दीदी ने आमरण अनशन किया था, शारदा चिटफंड घोटाले में 17 लाख लोग फंसे हैं, लेकिन दीदी उनके लिए आंदोलन नहीं करतीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>