छह महीने पार, यू टर्न सरकार: कांग्रेस

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में 'छह महीने पार यू टर्न सरकार' शीर्षक से एक बुकलेट जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि 180 दिन के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार 25 यू-टर्न ले चुकी है.
कांग्रेस के मुताबिक़ इन अहम मुद्दों पर मोदी सरकार पलटी
- काला धन के मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान हर नागरिक को लाखों रुपए मिलने की बात थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि नहीं पता कितना काला धन है. <image id="d5e408"/>
- मोदी सरकार ने सुभाष चंद्र बोस के लापता होने और इससे जुड़ी 39 फ़ाइलें सार्वजनिक करने से इनकार किया है, जबकि राजनाथ सिंह ने जनवरी 2014 में तथ्य सार्वजनिक करने की मांग की थी.
- नागरिक परमाणु देनदारी विधेयक पर 2010 में भाजपा ने संसद नहीं चलने दी थी, लेकिन अब वह उसी राह पर चल रहे हैं.
- मोदी ने रविवार को गुवाहाटी में बांग्लादेश के साथ भूमि हस्तांतरण समझौता करने की बात कही है. जबकि कभी अरुण जेटली ने यूपीए सरकार को पत्र लिखकर इसे 'देशद्रोह' की संज्ञा दी थी.
- ज़मीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा बिल पर भाजपा ने सरकार का साथ दिया था, लेकिन अब वह इसमें संशोधन की तैयारी कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








