बैलेट ने बुलेट को दबा दियाः मोदी

इमेज स्रोत, EPA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान की सराहना की है.
25 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में 70 फीसदी से ज़्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मोदी शुक्रवार को ऐसे समय में राज्य के दौरे पर गए हैं, जब जम्मू के अरनिया सेक्टर में दूसरे दिन भी चरमपंथियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है.
मोदी ने कहा, "यहां कुछ लोग बुलेट से बैलेट को दबाना चाहा लेकिन जनता ने जिस तरह से भारी संख्या में मतदान किया है, उससे लोगों ने बुलेट को बैलेट से दबा दिया है."
उन्होंने कहा, "आतंकवादी ज़रा बौखलाए हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि इतना बम बंदूक चलाने के बाद भी लोकतंत्र में आस्था क़ायम है."
मोदी ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में अब तक शासन करने वाली पार्टियों नेशनल कांफ्रेस, पीडीपी और कांग्रेस पर लूट मचाने का आरोप लगाया.
इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार के विकास के एजेंडे पर भी ज़ोर दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












